रांची / पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए 496 कर्मियों ने किया पोस्टल बैलेट से वोटिंग

रांची.   रांची जिले के सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया और कांके में चुनाव कार्य में लगाए गए कर्मियों ने बुधवार को पोस्टल बैलेट से अपना वोट दिया। संत जॉन्स हाई स्कूल में सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए अलग-अलग सुविधा केंद्रों में पोस्टल बैलेट से वोटिंग कराई गई। यहां सभी पांच विस क्षेत्र के लिए कुल 496 वोट डाले गए। सबसे ज्यादा वोट हटिया विस के लिए 147 चुनाव कर्मियों व पदाधिकारियों ने दिया।


विधानसभावार यह रही स्थिति
सिल्ली - 85
खिजरी - 85
रांची - 73
हटिया - 147
कांके - 106


पोलिंग पार्टी को ईवीएम-वीवीपैट की फाइनल ट्रेनिंग दी गई
रांची जिले के सभी विस क्षेत्र के पोलिंग पार्टी को ईवीएम-वीवीपैट और मतदान प्रक्रिया पूरी करने की ट्रेनिंग बुधवार को दी गई। हटिया व कांके के कुल 671 पार्टी के 2684 मतदान पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जानी थी। हालांकि, इनमें 147 अनुपस्थित रहे। वहीं, सभी 7 विस के सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान डीसी व डीसी भी ट्रेनिंग स्थल पहुंचे। इनके अलावा मांडर के माइक्रो ऑब्जर्वर व पुलिस पदाधिकारी को भी उनके कार्याें से संबंधित ट्रेनिंग दी गई।