विस चुनाव / चेकिंग के दौरान आईटीआई बस स्टैंड के समीप कार से 2.10 लाख बरामद


रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव हो सके, इसके लिए पुलिस और एसएसटी की टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान बुधवार की शाम एसएसटी की टीम ने पंडरा थाना क्षेत्र के आईटीआई बस स्टैंड के पास एक कार से 2.10 लाख रुपए बरामद किया। एसएसटी की टीम ने रुपए जब्त कर ली है और मामले की जांच कर रही है।


कार में पैसे के साथ पकड़े गए चेतन भगत ने पूछताछ में बताया है कि वह एक व्यवसाई है और रुपए कलेक्शन करके वह जा रहा था। बताते चलें कि एक दिन पूर्व मंगलवार की रात भी एसएसटी की टीम ने लालपुर थाना क्षेत्र स्थित मोरहाबादी से कार से जा रहे बीआईटीटी के चेयरमैन डॉ. रंजीत की गाड़ी से 2.08 लाख रुपया बरामद किया था।